कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन हुआ गंभीर।


राहुल शर्मा।
गाजियाबादः जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों को रात दिन लगकर पूर्ण करने की, की जा रही है कार्यवाही। जनपद गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को शासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी कृत संकल्पित हैं। जिला अधिकारी के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों को अपने अपने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।


इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण रात दिन एक करते हुए सोंडा से डिंडोली मार्ग पर पैच मरम्मत में जुटे हुए हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मार्ग पर विगत रात्रि भर कार्य करते हुए पैच मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, उनका यह कार्य आज शाम तक पूर्ण हो जाएगा।


उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कांवड़ मार्गो को ठीक करने की कार्यवाही रात दिन कार्य कराते हुए की जा रही है और सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है। सोंडा डिंडोली मार्ग का कार्य आज शाम तक संपूर्ण पैच मरम्मत पूर्ण कर ली जाएगी। राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।